मायाराम सुरजन हॉल रायपुर में डायमंड म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा,* एक शाम तरुण घोष के नाम* का आयोजन किया गया जिसमें 70 के दशक से आज तक के उन बेहतरीन चुनिंदा गीतो को परफॉर्म किया गया जो आज भी युवा पीढ़ी और पुरानी पीढ़ियों की पहली पसंद बने हुए हैं।इस कार्यक्रम का खास आकर्षण डायमंड म्यूजिकल ग्रुप के संस्थापक तरूण घोष के जन्म दिन उत्सव को मनाने का भी था।रोमांटिक और युगल गीतों में ये पर्दा हटा दो तरुण /साक्षी धूप में निकला न करो रूप की रानी तरुण/ दीपमाला हम तुम एक कमरे में बंद हो तरुण /अनुभा क्या खूब लगती हो तरुण/ संचिता जाने कैसे कब कहा फ्रैंकलिन/ वसुधा ये आंखे देखकर हम सारी दुनिया रामटेके /अनुभा ले चल ले चल ज्ञानेश/ दीपमाला जीना क्या अजी प्यार बिना कलसी जी /अनुभा आ भी जा आ भी जा राकेशदास /चेतना वादा रहा सनम मनीष/ वसुधा दिल दीवाना कुंदन नज़र न लग जाए मुकेश काटे नहीं कटते ये दिन ये तत्व तरुण /रोशनीऔर कभी तू छलिया लगता तरुण/कृति सभी गायक ग्रुप की गायिकाएं और अतिथि गायिकाओं ने सभी संगीत प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया और सभी ने संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया ।तरुण घोष के द्वारा सभी अतिथि गायिकाओं के साथ एक अलग अंदाज में बेहतरीन गीतो की प्रस्तुति दी ये मायाराम सुरजन हॉल में अभी तक का पहला अनूठा प्रयोग किया गया जिसे सभी संगीत प्रेमियों ने भी सराहा।तरुण घोष के द्वारा अंत में नखरे वाली और बेकरार करके हमे यू ना जाइए संगीत प्रेमियों के बीच हॉल में जाकर अपनी डांसिंग स्टाइल में डिनर का आनंद लेते सभी सम्मानीय अतिथियों और संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया।आज मायाराम सुरजन हॉल में बेतहाशा भीड़ इस बात की गवाह थी कि संगीत के प्रति लोगो में कितना जोश और जुनून है। अत्यधिक गर्मी भी उनके संगीत प्रेम को नहीं रोक पाई।डायमंड म्यूजिकल ग्रुप के संयोजक राकेश दास तकनीकी सलाहकार मनीष राव सचिव सुबोध फ्रैंकलिन समन्वयक ज्ञानेश झा सलाहकार जी एस कलसी कोषाध्यक्ष मुकेश गंगवानी सभी ने इस सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया। गाता रहे मेरा दिल म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर नवाब कादिर और तिलक पटेल के द्वारा तरुण घोष को जन्म दिन की शुभकामनाएं देकर पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। डायमंड म्यूजिकल ग्रुप के संस्थापक तरूण घोष के द्वारा सभी संगीत प्रेमियों का ह्रदय से आभार प्रकट किया जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। इस पूरे सफल आयोजन में मंच संचालन का दायित्व संजय कुमार शर्मा ने बहुत बेहतरीन और लाजवाब शेरों शायरी के मनमोहक अंदाज में किया।हमेशा चुनिंदा गायक गायिकाओं और चुनिंदा गीतो के साथ प्रस्तुति देने वाले इस म्यूजिकल ग्रुप का यह सफल आयोजन भी संगीत प्रेमियों केलिए मील का पत्थर साबित हुआ।
*तरूण की महफिल ने मायाराम सुरजन हॉल में समां बांधा*