जिला रायपुर- दिनांक 20 नवम्बर 2025 को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार, *पुलिस अधीक्षक डायल 112 श्री अविनाश ठाकुर* के मार्गदर्शन में *उप पुलिस अधीक्षक (डायल 112) स्वाति मिश्रा* के नेतृत्व में उनि सिंधु साहू, प्रेम सागर गोफने एवं मोहसीन कुरैशी की टीम द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढ़ियारी रायपुर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ. मधुलिका अग्रवाल एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ. कुसुम चन्द्राकर ने डायल 112 टीम को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आपातकालीन सेवाओं, पुलिस, फायर, एम्बुलेंस, महिला हेल्प लाईन, चाईल्ड हेल्प लाईन एवं प्राकृतिक आपदा के संबंध में जानकारी प्रदान करना था।
उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वाति मिश्रा द्वारा कॉलेज के छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए बताया गया कि डायल 112 संपूर्ण भारत देश के लिए एकीकृत आपातकालीन सेवा नंबर है। यह सेवा भारत सरकार द्वारा विषेष रूप से महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्रारंभ की गई है। उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वाति मिश्रा ने *112 INDIA APP* के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति विशेषकर दूरस्थ क्षेेत्रों या अन्य शहरों में अध्ययनरत बालिकाएॅ किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता एवं सुरक्षा प्राप्त कर सकती हैं। नये आपराधिक कानून महिलाओ, बच्चो और बुजुर्गाे के प्रति अधिक संवेदनशील हैं उसी अनुरूप *112 INDIA APP* तैयार किया गया हैं। इसके पश्चात उप निरीक्षक सिन्धु साहू ने डायल 112 के कार्यप्रणाली एंव *112 INDIA APP* को मोबाईल में डाउनलोड कर उसका उपयोग करने की प्रक्रिया का विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के बीच डायल 112 आपातकालीन सेवा से संबंधित *“जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता”* आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों दिव्या पाण्डेय, साहिल पाण्डेय, सोनल निषाद, रविन्द्र पैकरा, पिहु सिंह को उप पुलिस अधीक्षक (डायल 112) स्वाति मिश्रा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शासकीय नवीन महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मधुलिका अग्रवाल द्वारा डायल 112 के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी देने के लिए पूरी पुलिस टीम का आभार व्यक्त कर स्मृतिपटल भेट किया एवं 112 की व्यवस्था को वर्तमान समय मे महिलाओ एवं बालिकाओ के लिए आवश्यक बताया। साथ ही प्राचार्या जी ने बताया कि इससे पूर्व हमारे स्टाफ एवं छात्र/छा़त्राओं को *डायल 112* एवं *112 INDIA APP* के बारे में इतनी विस्तृत जानकारी नहीं थी।
महाविद्यालय के व्याख्याता पदमेश्वर कुमार नाग, डॉ राजवंश कौर कोहली, डॉ वन्दना कुमार, डॉ आशा दुबे, डॉ शुभ्रा वर्मा, डॉ. स्मृता बार्गे, डॉ. शुभ्रा मिश्रा, लोकेश सतपथी, श्रीमती मधु उर्वशी, कु0 नीतु सिंह एवं एवं *शासकीय नवीन महाविद्यालय/संस्कृत महाविद्यालय के लगभगर 200 से अधिक* छात्राओं ने छत्तीसगढ़ डायल 112 सेवा की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं अपने अभिभावक व परिचित को भी जागरूक करने का संकल्प किया।

