*खेल का मैदान, सीखने की सबसे बड़ी पाठशाला, सफलता की सबसे मजबूत सीढ़ी:सांसद बृजमोहन*





एक समय था जब कहा जाता था— “खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब”, लेकिन आज का भारत बदल चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी ‘खेलो इंडिया’ पहल ने इस सोच को बदलकर नया संदेश दिया है, “खेलोगे कूदोगे तो होगे कामयाब।”

यह बात सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अभनपुर में सांसद खेल महोत्सव में कही।


रायपुर लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण का भव्य आयोजन अभनपुर विकासखंड के गातापारा स्थित जीवोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। खेल और संस्कृति से भरे इस शानदार महोत्सव में स्थानीय खिलाड़ियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


इस अवसर पर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके आगमन पर पूरे आयोजन स्थल का माहौल जोश, अनुशासन और सांस्कृतिक गौरव से भर गया।


कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स के कैडेट्स द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट से हुई, जिसने मैदान में अनुशासन और ऊर्जा का संदेश दिया। स्वागत-सम्मान के क्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, पारंपरिक कर्मा नृत्य, तथा सेजस अभनपुर के छात्रों द्वारा ‘खेलो इंडिया’ थीम पर प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शक दीर्घा तालियों से गूंज उठी और पूरा परिसर उत्साह से भर गया।


सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “सांसद खेल महोत्सव सिर्फ खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचान देने का एक राष्ट्रीय अभियान है। गांवों में छिपी अनगिनत प्रतिभाओं को बड़े मंच तक पहुंचाने के लिए यह महोत्सव ऐतिहासिक अवसर प्रदान कर रहा है।”


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया मिशन ने खेलों के प्रति नई सोच और ऊर्जा दी है। आज खिलाड़ी सिर्फ मैदान के सितारे नहीं, बल्कि देश के रोल मॉडल और ब्रांड एम्बेसडर बन रहे हैं।


अभनपुर में आयोजित यह विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता महोत्सव का महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुई, जहां विभिन्न आयु वर्गों के करीब एक हजार प्रतिभावान खिलाड़ियों ने 13 पारंपरिक व आधुनिक खेलों में भाग लेते हुए अपना कौशल प्रदर्शित किया। यहां के विजेता रायपुर में दिसंबर में होने वाले तीसरे और फाइनल आयोजन में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

अभनपुर से 14862 खिलाड़ियों ने सांसद खेल महोत्सव में पंजीयन कराया है।


सांसद अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों, विद्यालय परिवार, प्रशिक्षकों, आयोजन समिति और क्षेत्रवासियों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा—“युवाओं की ऊर्जा, अनुशासन और प्रतिभा ही नए भारत की असली ताकत है। सांसद खेल महोत्सव इन्हें आगे बढ़ाने का संकल्प है।”


सांसद अग्रवाल ने गातापारा 

खेल मैदान में बाउंड्री वॉल और कमरा निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की साथ ही अभनपुर में स्विमिंग पूल निर्माण का भी बात कही है।


कार्यकम में विधायक श्री इंद्र कुमार साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर श्रीमती चन्द्रिका बंजारे, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत श्री खेलूराम साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री अन्नू तारक, श्रीमती चन्द्रकला ध्रुव, श्रीमती पूजा लोकमणी कोशले, श्री यशवंत साहू, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती राजेश्वरी ध्रुव, सरपंच, ग्रा. पं. गातापार श्रीमती सावित्री वसंत कोसरे, श्री अतुल शुक्ला, श्री संजय शर्मा, एस डी एम श्री रवि सिंह, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, खेल अधिकारी, समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।