*कराओके फनकारों द्वारा धूम मचाई*

  मायाराम सुरजन हाल में स्वर आराधना म्यूजिकल ग्रुप का मेघा रे मेघा संगीत संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें युवा गायको के साथ-साथ वरिष्ठ गायको ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी। रमन के द्वारा चांद तारे फूल शबनम, संजय भवलकर के द्वारा जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा, योगेश देवांगन के द्वारा दिल जिगर नजर क्या है ,अंजलि गोयल के द्वारा जरा होले होले चलो, बबलू नारायण का कई बार यूं ही देखा है, शब्बीर भाई का दिल में हो तुम, आर्यन खान के द्वारा दूर रहकर ना करो, बिंदिया वैष्णो का पर्दे में रहने दो, योगेश सोनी के द्वारा सच मेरे यार, शैलेश शुक्ला के द्वारा कान में झुमका, जान की कश्यप के द्वारा मुझे बुलाए यह तेरी ,शालिनी मिश्रा के द्वारा मैं तेरे इश्क में ,अब्दुल हमीद के द्वारा तू ही है वो हंसी हेमंत तिवारी शालिनी के द्वारा प्यार हमारा अमर रहे, योगेश सोनी प्रेरणा सोनी के द्वारा देखा है पहली बार ,बेबी तृषा और बेलिका के द्वारा शानदार भजन इन सभी की प्रस्तुतियां लाजवाब रही ।स्वर आराधना म्यूजिकल ग्रुप का यह दूसरा आयोजन भी बेहद सफल रहा सभी और सभी गायको और गायिकाओं ने खूब वाहवाही बटोरी और संगीत प्रेमियों को निराश नहीं किया। शुक्रवार के दिन होने के बावजूद मानसून की बौछारें भी संगीत प्रेमियों के कदम नहीं रोक सकी। कार्यक्रम के दौरान गाता रहे मेरा दिल के डायरेक्टर और वरिष्ठ पत्रकार नवाब कादिर एवं पूर्व पार्षद तिलक पटेल का पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। बेहतरीन कार्यक्रम का मंच संचालन शायर कवि संजय कुमार कभी संजय कुमार के द्वारा बहुत रोचक अंदाज में किया गया। अंत में ग्रुप के डायरेक्टर योगेश प्रेरणा सोनी के द्वारा सभी संगीत प्रेमियों का हार्दिक आत्मीय आभार प्रकट किया गया।