5 जुलाई, शनिवार को मायाराम सुरजन हाल में संगीत प्रेमियों के लिए एक बेहद खास शाम का आयोजन किया गया, जिसमें 70, 80 और 90 के दशक के लोकप्रिय और यादगार फिल्मी गीतों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
यह कार्यक्रम जय जगन्नाथ म्यूजिकल ग्रुप की प्रथम प्रस्तुति थी, जिसमें कराओके जगत के मशहूर कलाकारों ने अपनी सुरमयी आवाज़ों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गायकों में राजेश तिवारी, संतोष थापा, सोनू मोगरे, माधव राव छुरा, अभिमन्यु छुरा और जयप्रकाश शामिल रहे, वहीं गायिकाओं में पूजा सिंह, तृप्ति श्रीवास्तव और कीर्ति चौहान ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
हर गीत ने श्रोताओं को सुनहरी यादों की गलियों में ले जाकर झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे और हर प्रस्तुति पर तालियों की गूंज सुनाई दी।
कार्यक्रम के दौरान गाता रहे मेरा दिल के डायरेक्टर वरिष्ठ पत्रकार नवाब कादिर और पूर्व पार्षद तिलक पटेल का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस यादगार शाम के मुख्य अतिथि नवाब कादिर थे।
कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन लक्ष्य टारगेट द्वारा किया गया, जिनकी प्रस्तुति ने पूरे आयोजन को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में जय जगन्नाथ म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर माधव राव छुरा और अभिमन्यु छुरा ने सभी संगीत प्रेमियों, कलाकारों और सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट किया।
---