सुर की धारा में बहे संगीत प्रेमी





रायपुर। शुक्रवार 1 अगस्त 2025 की संध्या मायाराम सुरजन हॉल, रायपुर में संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव लेकर आई। सुर कीधारा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा कराओके ट्रैक पर आधारित भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित गायक-गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं।


कार्यक्रम की शुरुआत सुमधुर गीतों के साथ हुई और पूरे आयोजन के दौरान संगीत प्रेमी सुरों की दुनिया में सराबोर रहे। मंच पर अपने स्वरों से समां बांधने वाले प्रमुख कलाकारों में शंकर घोष, विनोद दामले, निशांत मसीह, माधव सिंह यादव, रवींद्र गांगुली, दिलीप श्रीवास्तव, चैन सिंह पटेल, एस.के. सोनी, जी.एस. साहू, विजय सोनी और दीपक व्यास शामिल रहे। वहीं गायिकाओं में तृप्ति श्रीवास्तव और मनीषा आडवाणी ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं का दिल जीत लिया।


कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण रहा चैन सिंह पटेल द्वारा स्वर सम्राट मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि स्वरूप प्रस्तुत किया गया भावपूर्ण मेडले। इस प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। इसी प्रकार गायक विजय सोनी की प्रस्तुति ने भी जोरदार तालियां बटोरीं।


कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार शर्मा द्वारा अत्यंत संयमित एवं आकर्षक शैली में किया गया, जो दर्शकों के लिए एक सुखद अनुभव रहा।


इस अवसर पर गाता रहे मेरा दिल म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर नवाब कादर एवं पूर्व पार्षद तिलक पटेल का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान औरआत्मीय स्वागत किया गया। पूरे आयोजन के दौरान पूरा हॉल संगीत प्रेमियों से भरा रहा और वर्किंग डे होने के बावजूद संगीत प्रेमियों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई।चुनिंदा गायकों और चुनिंदा गीतों ने समा बांध कर।


कार्यक्रम के समापन पर सुर कीधारा म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर चैन सिंह पटेल ने सभी कलाकारों, संगीतप्रेमियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।



-