स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शुक्रवार को फाफाडीह चौक स्थित होटल सेलिब्रेशन में ‘गाता रहे मेरा दिल’ म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक भव्य सुरमई शाम का आयोजन किया गया। इस संगीतमय संध्या में बॉलीवुड के सदाबहार गीतों के साथ-साथ देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां कराओके जगत के मशहूर फनकारों द्वारा दी गईं।
कार्यक्रम में रायपुर शहर की कई नामी-गिरामी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 150 से अधिक विशिष्ट अतिथि एवं संगीत-प्रेमी इसमें शामिल हुए और संगीतमय प्रस्तुति का आनंद लिया।
गायकों में नवाब कादिर (डायरेक्टर, गाता रहे मेरा दिल म्यूजिकल ग्रुप), तिलक पटेल, संजय वर्मा, विश्वजीत, विशुन पटेल, शहजादा, विनोद देवांगन, धनेश अग्रवाल ने अपनी स्वर लहरियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं गायिकाओं में पूजा सिंह, गिन्नी, गीता, लक्ष्मी और नीलिमा ने अपने गीतों से कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन संजय कुमार शर्मा ने अपने शायराना अंदाज़ में किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। संगीत का यह जलसा देर रात तक चलता रहा और हर प्रस्तुति पर श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में पधारे सभी अतिथियों के प्रति आभार नवाब कादिर और धनेश अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया।