रायपुर - गत सोमवार जेसीआई रायपुर संस्कार चेप्टर के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम व शपथ ग्रहण समारोह का सुनहरा आगाज किया गया, जिसमे नववर्ष पर गठित नईं टीम व नये बने सदस्यों का शपथ ग्रहण भी शपथ अधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे कॉम जेसीआई इण्डिया अमितेश पाठक जी द्वारा सत्यनिष्ठा व अपने दायित्व के प्रति सम्पूर्ण समर्पण तन मन धन कि भावना से करने व अपने अध्याय के उत्तरोत्तर विकास व प्रगति हेतु दिलाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जे. एफ. एस. सीए अमिताभ दूबे द्वारा सभी सदस्यों क़ो संस्था व समाज के प्रति सदैव ईमानदारी से सेवा कि भावना से कार्य करने व स्वयं के व्यक्तित्व विकास, उद्यमता, प्रशिक्षण, समाज सेवा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक के कार्यक्रमों तक में अपनी सहभागिता हेतु अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन व विकास हेतु बात कही गयी।
कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसीआई सुपर चेप्टर के चेयरमेन पीपीपी जेएफआर राजेश अग्रवाल जी ने कहा कि जीवन में समय का अनुशासन बहुत जरुरी हैं, जीवन चौरासी लाख योनियों के बाद मनुष्य के रूप में हमें मिलता हैं और उस जीवन में हम अगर समय का प्रबंधन कर ले और अनुशासित रूप से हर समय का सदुपयोग करें तो सफलता निश्चित हीं मिलती हैं,नई कार्यकारिणी क़ो वर्षभर सफलता पूर्वक कार्य करने हेतु विशेष शुभकामनायें दी।
जेसीआई रायपुर संस्कार द्वारा गत वर्ष लागत व बाजार मूल्य से न्यूनतम दर पर बच्चों क़ो कॉपी प्रदान किया व सुपर चेप्टर के सभी सदस्यों के व्यावसायिक जानकारी उपलब्धता हेतु डायरेक्टरी का कार्य बहुत हीं सरहानीय रहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 2025 के अध्यक्ष जेसी आदित्य टिकरिहा व सचिव अशोक वर्मा का वार्षिक प्रतिवेदन रहा, जिसमे चेप्टर में वर्ष भर किये गए कार्यों का ब्यौरा सभी के समस्त प्रस्तुत किया गया।
साथ हीं नववर्ष 2026 के अध्यक्ष बरखा अंदानी व सचिव अंकितदास मानिकपुरी ने नये कार्यकारिणी के साथ शपथ ग्रहण किया।
कार्यक्रम क़ो अध्याय के समानवयक जेएफएम जेसीआई सिनेटर नीलेश शाह व चेप्टर प्रभारी सागर जैन ने सम्बोधित किया व जेसी गौरंग काचा व विजय सोनी जी ने संचालित किया।
कार्यक्रम में सभी सुपर चेप्टर के सदस्य संरक्षक मंडल व सलाहकार मंडल के सदस्य व नवीन सदस्य सपरिवार उपस्थित थे।
प्रतिवेदक
अंकित दास मानिकपुरी
सचिव जेसीआई रायपुर संस्कार

