वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्तियों की पतासाजी की गई। संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम गोपी सागर, नरेन्द्र सागर एवं विक्की बेहरा, निवासी थाना कोतवाली रायपुर, बताया।
टीम द्वारा आरोपियों के पास रखी बोरियों की तलाशी लेने पर उनमें शराब पाया गया। शराब रखने एवं परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर तीनों आरोपियों द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया तथा टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया गया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उक्त शराब मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया की है तथा उसी के द्वारा तीनों को शराब लाने के लिए भेजा गया था। इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखी *कुल 480 पौवा देशी शराब, कीमत 48,000/- रुपये* जप्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध थाना गंज में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय है कि मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया, थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है,* जिसके विरुद्ध गंभीर मामलों सहित एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी वर्तमान में थाना कोतवाली में दर्ज नारकोटिक एक्ट एवं आबकारी एक्ट के प्रकरण में फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
*गिरफ्तार आरोपी –*
*01. गोपी सागर*
पिता – विक्रम सागर, उम्र – 27 वर्ष निवासी – उत्कल नगर, सामुदायिक भवन के पास, कालीबाड़ी, थाना कोतवाली, जिला रायपुर l
*02. नरेन्द्र सागर*
पिता – स्व. धरमू सागर, उम्र – 24 वर्ष निवासी – नेहरू नगर, प्रकाश किराना स्टोर्स के पास, थाना सिटी कोतवाली, जिला रायपुर l
*03. विक्की बेहरा उर्फ उमेश*
पिता – पवित्र बेहरा, उम्र – 23 वर्ष निवासी – कालीबाड़ी, नेहरू नगर ढलान के पास, थाना कोतवाली, रायपुर


