सड़क सुरक्षा माह 2026 के दूसरे दिन उप पुलिस महानिरीक्षक एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा चौक चौराहों पर यातायात नियमों का पालन कराने की अपील के लिए पीके. प्रतिरूप में नवा पहल उतारा गया। मोर पिरोहिल नाट्य संस्था के कलाकार को पीके. फिल्म के नायक के स्वरूप में वेशभूषा व हेलमेट लगाकर शहर के चौक चौराहों में यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक करने के लिए शास्त्री चौक से शुरूआत किया गया। जिनके द्वारा पीके स्टाइल में रोचक तरीके से हेलमेट व सीट बेल्ट नही लगाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट लगाने नियमों का पालन करने की अपील की गयी। पीके कलाकारों के माध्यम से सड़क सुरक्षा माह तक रायपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहा में प्रतिदिन लोगों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने के संदेश दिया जाएगा।
*अपील:-* रायपुर पुलिस वाहन चालकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलायें। दोपहिया चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करें। चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट अवश्य लगाये।
