रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल गुरुवार का, जिन्होंने गुरुवार को नई दिल्ली लोकसभा सचिवालय में आयोजित Estimates Committee की एक महत्वपूर्ण बैठक में शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य देश में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त, किफायती, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए आवश्यक बजटीय प्रावधानों एवं नीतिगत सुधारों पर विस्तृत चर्चा करना रहा। इस दौरान शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) के वरिष्ठ अधिकारियों ने समिति के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया, जिसमें स्कूल शिक्षा की वर्तमान स्थिति, बजट के प्रभावी उपयोग, नीतिगत सुधारों तथा भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
बैठक में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की भूमिका, उसकी कार्यप्रणाली तथा इसके माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उपायों पर विशेष जोर दिया गया।
इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ समेत देश भर में शिक्षा क्षेत्र में संसाधनों के प्रभावी एवं पारदर्शी उपयोग, समान शैक्षिक अवसर सुनिश्चित करने तथा गुणवत्ता सुधार से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा राष्ट्र निर्माण की मजबूत आधारशिला है। इसके लिए ठोस नीतिगत निर्णयों के साथ-साथ बजटीय संसाधनों का पारदर्शी, प्रभावी और उद्देश्यपूर्ण उपयोग अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा के क्षेत्र में निवेश ही देश के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।”
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए निरंतर सुधारात्मक कदम उठा रही है, जिससे देश के हर बच्चे तक समान और बेहतर शिक्षा पहुंच सके।
