सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सप्रे शाला मैदान में शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा आयोजित स्वर्गीय रामजी लाल अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय एवं अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह में विजेता टीमों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि “जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, किंतु वास्तविक महत्व खिलाड़ी की खेल भावना और पूरे उत्साह के साथ मैदान में उतरने में है। जब खिलाड़ी संघर्ष करता है और खेल की भावना के साथ खेलता है, तभी वह सच्चा विजेता कहलाता है।”
फाइनल मुकाबले में स्कूल वर्ग में आर.डी. तिवारी स्कूल ने विवेकानंद विद्यापीठ को 1-0 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। वहीं कॉलेज वर्ग में कलिंगा यूनिवर्सिटी ने रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट में मैट्स यूनिवर्सिटी को 6-5 से मात देकर खिताब जीता।
इस अवसर पर शेरा क्रीड़ा समिति अध्यक्ष एवं नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, सचिव श्री मुश्ताक अली प्रधान, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री विजय अग्रवाल, जोन अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल, श्री मुरली शर्मा, एमआईसी सदस्य श्री मनोज वर्मा, अंजनेय विश्वविद्यालय के चांसलर श्री अभिषेक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।