रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और पहचान की जीवंत धरोहर है। यह हमें अपनी मिट्टी, समाज और सभ्यता से जोड़ती है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने में हिंदी की अहम भूमिका है और यही संपर्क भाषा हमें एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश देती है।
सांसद श्री अग्रवाल सोमवार को माना कैंप स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिंदी में संबोधित कर भारत की पहचान को सशक्त बना रहे हैं। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर विश्व पटल पर देश की प्रतिष्ठा को ऊंचाई प्रदान की थी। हम सब की भी जिम्मेदारी है कि, हिंदी को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर सांसद श्री अग्रवाल ने विद्यालय परिसर की सुरक्षा एवं विकास के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये की राशि से बार्वेड वायर और बाउंड्री वॉल निर्माण कराने की घोषणा की।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से हुई। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भाषण, चित्रकला, निबंध, तात्कालिक भाषण एवं सुलेख प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत माना अध्यक्ष श्री संजय यादव, उपाध्यक्ष श्री श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती, प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर श्री नरेश यादव, वरिष्ठ शिक्षक श्री पी.के. दास सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन श्री नीरज कुमार पांडेय ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय प्राचार्य एवं उपप्राचार्य के निर्देशन में, हिंदी विभाग के शिक्षक श्री योगेश कुमार देवांगन, श्री नीरज कुमार पांडेय तथा अन्य स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से किया गया।