*हिंदी हमारी संस्कृति और पहचान की जीवंत धरोहर : सांसद बृजमोहन*



रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और पहचान की जीवंत धरोहर है। यह हमें अपनी मिट्टी, समाज और सभ्यता से जोड़ती है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने में हिंदी की अहम भूमिका है और यही संपर्क भाषा हमें एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश देती है।


सांसद श्री अग्रवाल सोमवार को माना कैंप स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।


उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिंदी में संबोधित कर भारत की पहचान को सशक्त बना रहे हैं। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर विश्व पटल पर देश की प्रतिष्ठा को ऊंचाई प्रदान की थी। हम सब की भी जिम्मेदारी है कि, हिंदी को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें। 


इस अवसर पर सांसद श्री अग्रवाल ने विद्यालय परिसर की सुरक्षा एवं विकास के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये की राशि से बार्वेड वायर और बाउंड्री वॉल निर्माण कराने की घोषणा की।


समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से हुई। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भाषण, चित्रकला, निबंध, तात्कालिक भाषण एवं सुलेख प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम में नगर पंचायत माना अध्यक्ष श्री संजय यादव, उपाध्यक्ष श्री श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती, प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर श्री नरेश यादव, वरिष्ठ शिक्षक श्री पी.के. दास सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन श्री नीरज कुमार पांडेय ने प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय प्राचार्य एवं उपप्राचार्य के निर्देशन में, हिंदी विभाग के शिक्षक श्री योगेश कुमार देवांगन, श्री नीरज कुमार पांडेय तथा अन्य स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से किया गया।

Popular posts
*खेल महोत्सव राजनीति से परे, खेल के माध्यम से लोगों को जोड़ने का माध्यम : सांसद बृजमोहन*
Image
*"सत्य, धर्म और न्याय की ही होती है जीत", सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं*
Image
//प्रेस विज्ञप्ति// रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रायपुर दिनांक 5/10/2025 #ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत कार्यवाही #500 से अधिक बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपए ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है #म्यूल बैंक अकाउंट प्रकरण में उड़ीसा, गुजरात, बिलासपुर, रायपुर के 4 आरोपी गिरफ्तार #गिरफ्तार आरोपियों से 50 मोबाइल, 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, सिम कार्ड, 60 बैंक अकाउंट कीट बरामद #गिरफ्तार आरोपियों ने देश के विभिन्न राज्यों के 500 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की है #म्युल एकाउंट का कंट्रोल चीनी नागरिकों के द्वारा APK के माध्यम से किया जाता था #पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार म्यूल बैंक अकाउंट धारक/संवर्धक/ब्रोकर/ठगी के लिये खाता उपलब्ध कराने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है *पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने हेतु योजना तैयार कर रेंज साइबर थाना को जांच एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।* निर्देशानुसार साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट के विरुद्ध थाना डी डी नगर में HDFC बैंक में खुले 79 म्यूल बैंक अकाउंट पर अपराध क्रमांक 424/25 एवं थाना आजाद चौक में साउथ इंडियन बैंक में खुले 17 म्यूल बैंक अकाउंट पर 283/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की जा रही है। विवेचना कार्यवाही में साइबर क्राईम पोर्टल की रिपोर्ट, बैंक खाता में हुए ट्रांजैक्शन, एक ही व्यक्ति के अधिक बैंक अकाउंट एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर www.erishtaa.com www.jeevanjodi.com www.royalrishtey.com मैट्रिमोनियल साइट बनाकर लोगों को वर वधू का फर्जी फोटो दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले लोगों को चिन्हांकित कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही के दौरान गोल चौक डगनिया में जीवन जोड़ी, रॉयल रिश्ते के नाम से बनाए गए फर्जी कार्यालय एवं कटोरा तालाब में ई रिश्ता के नाम से बनाए गए फर्जी कार्यालय में रेड किया गया।आरोपियों से पूछताछ एवं उनके मोबाइल के तकनीकी विश्लेषण से जानकारी प्राप्त हुई है की इनके द्वारा चीन नागरिकों के लिए देश के विभिन्न शहरों में व्याप्त साइबर अपराधियों के नेटवर्क के माध्यम से मनी लाउंड्रिंग के लिए म्युल बैंक एकाउंट्स का लेनदेन किया जाता था। म्युल एकाउंट का कंट्रोल APK के माध्यम से किया जाता था। बैंक खाता में हुए ट्रांजेक्शन की रकम के मुताबिक सभी को उनका कमीशन मिलता था। बैंक से भी ऐसे म्यूल बैंक अकाउंट की लगातार जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में या असामान्य ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ में और भी बहुत से लोगों के नाम सामने आये हैं जो इन बैंक खातों का उपयोग ठगी करने के लिये करते थे। म्यूल बैंक अकाउंट प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। प्रकरण में व्यापक अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। *गिरफ्तार आरोपी* 1 गजसिंघ सुना पिता घनु सुना उम्र 32 वर्ष पता सूरदा, सिंधईकेला, बलांगीर ओडिशा 2 भिखु सचदेव पिता मनसुख लाल उम्र 32 वर्ष पता भाटिया, कल्याणपुर, द्वारिका गुजरात 3 साहिल कौशिक पिता शत्रुघ्न कौशिक उम्र 23 वर्ष पता काठाकोनी, तखतपुर बिलासपुर 4 हर्षित शर्मा पिता स्वर्गीय संजय शर्मा उम्र 18 वर्ष पता अरविंद नगर, कटोरा तालाब रायपुर
Image
*स्व. रामजी लाल अग्रवाल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, सांसद बृजमोहन ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
Image