*"सत्य, धर्म और न्याय की ही होती है जीत", सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं*





असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देने वाला दशहरे का पावन पर्व राजधानी रायपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल रावणभाठा के सुप्रसिद्ध 

ऐतिहासिक एवं पारम्परिक रावण दहन महोत्सव में शामिल हुए इसके साथ ही सप्रे स्कूल बूढ़ापारा, सुंदर नगर, संतोषी नगर और छत्तीसगढ़ नगर, हरदेव लाला मंदिर परिसर टिकरापारा में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए।

 इस दौरान श्री अग्रवाल ने समस्त छत्तीसगढ़वासियों को नवरात्रि और विजय दशमी के साथ ही दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं दीं।


श्री बृजमोहन ने कहा कि, विजय दशमी का यह पर्व असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की, बुराई पर अच्छाई की और अहंकार पर विनम्रता की विजय का प्रतीक है। जो हमें सिखाता है कि अहंकार विनाश का कारण बनता है, चाहे इंसान कितना भी शक्तिशाली और बुद्धिमान ही क्यों न हो। 


उन्होंने कहा कि, हम सभी ने 9 दिनों तक नवरात्रि पर्व माना कर मां की आराधना की और शक्ति प्राप्त की। यही शक्ति हमें जीवन में तरक्की और सफलता दे साथ ही अन्याय, अत्याचार, अधर्म और बुराइयों को नाश करने की क्षमता भी प्रदान करे। प्रभु श्री राम ने घमंडी और अहंकारी रावण का नाश किया था।

हम सभी विजय दशमी के अवसर पर संकल्प लें कि हम भी अपने अंदर के अहंकार, अधर्म का नाश करेंगे और अन्याय, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। अपने अंदर की काम, क्रोध, मोह, लोभ रूपी बुराइयों को जड़ से मिटाएंगे।

Popular posts
*खेल महोत्सव राजनीति से परे, खेल के माध्यम से लोगों को जोड़ने का माध्यम : सांसद बृजमोहन*
Image
//प्रेस विज्ञप्ति// रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रायपुर दिनांक 5/10/2025 #ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत कार्यवाही #500 से अधिक बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपए ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है #म्यूल बैंक अकाउंट प्रकरण में उड़ीसा, गुजरात, बिलासपुर, रायपुर के 4 आरोपी गिरफ्तार #गिरफ्तार आरोपियों से 50 मोबाइल, 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, सिम कार्ड, 60 बैंक अकाउंट कीट बरामद #गिरफ्तार आरोपियों ने देश के विभिन्न राज्यों के 500 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की है #म्युल एकाउंट का कंट्रोल चीनी नागरिकों के द्वारा APK के माध्यम से किया जाता था #पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार म्यूल बैंक अकाउंट धारक/संवर्धक/ब्रोकर/ठगी के लिये खाता उपलब्ध कराने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है *पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने हेतु योजना तैयार कर रेंज साइबर थाना को जांच एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।* निर्देशानुसार साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट के विरुद्ध थाना डी डी नगर में HDFC बैंक में खुले 79 म्यूल बैंक अकाउंट पर अपराध क्रमांक 424/25 एवं थाना आजाद चौक में साउथ इंडियन बैंक में खुले 17 म्यूल बैंक अकाउंट पर 283/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की जा रही है। विवेचना कार्यवाही में साइबर क्राईम पोर्टल की रिपोर्ट, बैंक खाता में हुए ट्रांजैक्शन, एक ही व्यक्ति के अधिक बैंक अकाउंट एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर www.erishtaa.com www.jeevanjodi.com www.royalrishtey.com मैट्रिमोनियल साइट बनाकर लोगों को वर वधू का फर्जी फोटो दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले लोगों को चिन्हांकित कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही के दौरान गोल चौक डगनिया में जीवन जोड़ी, रॉयल रिश्ते के नाम से बनाए गए फर्जी कार्यालय एवं कटोरा तालाब में ई रिश्ता के नाम से बनाए गए फर्जी कार्यालय में रेड किया गया।आरोपियों से पूछताछ एवं उनके मोबाइल के तकनीकी विश्लेषण से जानकारी प्राप्त हुई है की इनके द्वारा चीन नागरिकों के लिए देश के विभिन्न शहरों में व्याप्त साइबर अपराधियों के नेटवर्क के माध्यम से मनी लाउंड्रिंग के लिए म्युल बैंक एकाउंट्स का लेनदेन किया जाता था। म्युल एकाउंट का कंट्रोल APK के माध्यम से किया जाता था। बैंक खाता में हुए ट्रांजेक्शन की रकम के मुताबिक सभी को उनका कमीशन मिलता था। बैंक से भी ऐसे म्यूल बैंक अकाउंट की लगातार जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में या असामान्य ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ में और भी बहुत से लोगों के नाम सामने आये हैं जो इन बैंक खातों का उपयोग ठगी करने के लिये करते थे। म्यूल बैंक अकाउंट प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। प्रकरण में व्यापक अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। *गिरफ्तार आरोपी* 1 गजसिंघ सुना पिता घनु सुना उम्र 32 वर्ष पता सूरदा, सिंधईकेला, बलांगीर ओडिशा 2 भिखु सचदेव पिता मनसुख लाल उम्र 32 वर्ष पता भाटिया, कल्याणपुर, द्वारिका गुजरात 3 साहिल कौशिक पिता शत्रुघ्न कौशिक उम्र 23 वर्ष पता काठाकोनी, तखतपुर बिलासपुर 4 हर्षित शर्मा पिता स्वर्गीय संजय शर्मा उम्र 18 वर्ष पता अरविंद नगर, कटोरा तालाब रायपुर
Image
*स्व. रामजी लाल अग्रवाल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, सांसद बृजमोहन ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
Image
*हिंदी हमारी संस्कृति और पहचान की जीवंत धरोहर : सांसद बृजमोहन*
Image