सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आगामी रायपुर सांसद खेल
महोत्सव का उद्देश्य राजनीति से अलग हटकर खेलों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ना है। यह महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि उत्सव है जो बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को खेलों के माध्यम से एक मंच पर लाएगा।
श्री अग्रवाल सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम, बीरगांव नगर निगम और माना नगर पंचायत के अध्यक्ष, पार्षद, जोन अध्यक्ष, MIC सदस्य, अधिकारी, विधायकगण एवं महापौर उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि खेल महोत्सव का शुभारंभ सप्रे शाला मैदान में और समापन इंडोर स्टेडियम में होगा।
रायपुर में 10, बीरगांव में 2 और माना में 1 जोन मिलाकर कुल 13 जोन बनाए गए हैं। महोत्सव में 13 खेलों का आयोजन महिला-पुरुष वर्ग में 19 वर्ष से कम और 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए होगा। कोई भी बच्चा, युवा या बुजुर्ग, जिसे खेलों में रुचि है, QR कोड के माध्यम से पंजीयन कर भाग ले सकता है।
श्री अग्रवाल ने सभी पार्षदों से अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने, खिलाड़ियों की पहचान करने, खेल स्थल चयन करने और उत्सव का माहौल बनाने का आह्वान किया। गार्डन और लाइब्रेरी में भी महोत्सव के प्रचार की योजना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम स्तर पर फाइनल टीम बनेगी, वहीं माना और बीरगांव में भी जोन स्तर पर टीमें तैयार होंगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि वार्डों के वरिष्ठ खिलाड़ियों, जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उनका सम्मान किया जाएगा।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने भी सभी महिला पार्षदों से महिलाओं को और पुरुष पार्षदों से पुरुषों व युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का आग्रह किया।
बैठक में विधायक श्री सुनील सोनी, श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौर, जोन अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल, माना पंचायत अध्यक्ष श्री संजय यादव, निगम कमिश्नर श्री विश्वदीप, जिला शिक्षा अधिकारी, MIC सदस्यगण, पार्षदगण एवं अधिकारी उपस्थित थे।