“अग्र समाज जब संगठित होता है, तो राष्ट्र निर्माण की दिशा में नई ऊर्जा और सशक्त विचारधारा का प्रवाह होता है। समाज के संस्कार, संस्कृति और सेवा भावना ही भारत के उत्थान की आधारशिला हैं।” यह कहना है रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल जो रविवार को पंचकुला (हरियाणा) में आयोजित अग्रमठ सृजन विकास उत्सव में शामिल हुए उन्होंने आयोजन को समाज की एकता, संगठन और संस्कृति के इस भव्य उत्सव को नई दिशा देने वाला बताया।
श्री अग्रवाल ने आयोजन समिति को साधुवाद देते हुए कहा कि यह उत्सव न केवल अग्र समाज का महोत्सव है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, स्वावलंबन और सामाजिक समरसता की अमर परंपरा का उत्सव है।
सांस्कृतिक संध्या में कवि श्री सौरव सुमन जैन और कवयित्री श्रीमती अनामिका अंबर जैन की ओजस्वी प्रस्तुतियों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और प्रेरणा से भर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर श्री अग्रवाल ने कहा कि, “अग्रमठ सृजन विकास उत्सव यह प्रमाणित करता है कि अग्र समाज केवल व्यापार और सेवा तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्र के सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक नेतृत्व में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। जब समाज का हर व्यक्ति ‘अपने से पहले समाज, और समाज से पहले राष्ट्र’ के भाव को अपनाता है, तब भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में और सशक्त कदम बढ़ाता है।”
समाज के विकास, संस्कार और संगठन के इस नवसंकल्प ने यह संदेश दिया कि जब अग्र समाज संगठित होता है, तो राष्ट्र निर्माण की गति स्वतः तीव्र हो जाती है।
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में देशभर से अग्र समाज की प्रतिष्ठित हस्तियां, संतजन, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि एकत्र हुए।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम में सॉलिसिटर जनरल भारत सरकार श्री सत्यपाल जैन, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुशील गुप्ता, स्वामी सम्पूर्णानंद जी महाराज, राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा, संगठन चेयरमैन श्री प्रदीप मित्तल, पूर्व सांसद श्री सुरेश चंदेल, एवं श्री राजेश गोयल सहित देशभर से आए अग्र बंधुओं से आत्मीय भेंट की।